
अपने होने के अपार आनंदमय अनुभव और उस की असीमित अतुलित संभावित संभावनाओं’ को प्रकट और प्रखर करना ही जीवन का एकमात्र लक्ष्य है। यही अद्भुत जीवन की आनन्द अभिव्यक्ति है – प्रयास | अभ्यास | विश्वास से संभव है। आप सब मित्र-बन्धुओं को विश्व प्रसन्नता दिवस की हार्दिक शुभकामनायेँ।
गोपी कृष्ण बाली | प्रसन्नता प्रेरक और अतुलित आनंद अनुभव का सहयोगी

आज विश्व प्रसन्नता दिवस पर हम अपनी हिंदी वेबसाइट का शुभारंभ कर रहें है। आप सब का आशीर्वाद और भरपूर सहयोग से हम न सिर्फ भारत में बल्कि पूर्ण विश्व में आनन्द को प्रसारित, प्रचारित और परिपूर्ण प्रयोग / उपयोग करने के लिए प्रसन्नता डॉट कॉम (https://Prasannta.com) को एक केन्द्र – बिंदु बना सकते है।
आइये सब मिलजुल कर परम आनंदित जीवन के लिए हर्षित ह्रदय, स्वस्थ तन, और प्रफुल्लित मन को अनुभव द्वारा साधने, सवांरने और सहज रूप से पूर्ण आनंद की अवस्था को प्राप्त करने के लिए प्रयास | अभ्यास और विश्वास से अग्रसर हों।
शीघ्र ही हम अपना यूट्यूब चैनल पर आप सब का अनुभव और प्रसन्न जीवन के लिए उपयोगी वार्ताओं का प्रसार, प्रचार भी करेंगे।
More Happy Stories
The Symphony of Stillness: Finding Harmony in a Chaotic World
The Extraordinary Tips for ‘Becoming Happiness’
The Unfolding Lotus: Discovering the Innate Bliss Within